दिल्ली का चिड़ियाघर जो की पिछले 1 साल से बंद था वो अब ये प्रयटकों के लिये 1 अप्रैल से खोला जा रहा है। इस बार आप को काफी बदला बदला सा दिखेगा क्योकि इस बार कोरोना से बचाव को देखते हुए चिड़ियाघर को खोला जायगा। इस बार टिकट बुकिंग की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। टिकट बुकिंग और टाइमिंग की जानकारी के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े
National Zoological Park
पिछले 1 साल से दिल्ली ज़ू कोरोना वायरस और बर्ड फ्लू के कारण बंद रहा पर अब प्रयटकों के लिए खुल गया है। काफी कम संख्या में लोगो को एंट्री दिया जायगा अगर आप भी चिड़ियाघर के जानवरो को करीब से देखना चाहते है तो आप को टिकट ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी कोरोना को देखते हुए एंट्री के लिए 2 स्लॉट बनाया गया है। एक स्लॉट में 1000 से 1500 के करीब के लोगो को एंट्री दी जाएगी। लोगो को मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग को फॉलो करना होगा।
दिल्ली चिड़ियाघर के खुलने का समय है।
1 अप्रैल से 15 अक्टूबर: सुबह 8:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक
16 अक्टूबर से 31 मार्च: सुबह 9:30 बजे से शाम के 4:00 बजे तक
दिल्ली चिड़ियाघर जाने का रास्ता
दिल्ली चिड़ियाघर पहुंचने के लिए आप मेट्रो , दिल्ली बस ,कैब या अपनी कार से आसानी से पहुंच सकते हो मेट्रो से पहुंचने के लिया आप को किसी भी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो पकड़ कर चिड़ियाघर के सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन जो की प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन 2 किमी, खान मार्केट मेट्रो स्टेशन 2 किमी औरजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, लोदी रोड 2 किमीहै यहाँ से पैदल या ऑटो के जरिए आप दिल्ली चिड़ियाघर जा सकते हो।
टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करे
दिल्ली चिड़ियाघर की टिकट कोरोना के कारण अब से ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। ऑनलाइन बुकिंग के लिया आप दिल्ली ज़ू के वेबसाइट पे जाना होगा जो की http://nzpnewdelhi.gov.in/ है।
वेबसाइट पेज पे आप को Buy टिकट के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
Buy टिकट पे क्लिक करने के बाद एक नई पेज खुल जायगा इस पेज पे आप को अपना मोबाइल नंबर और एक कोड डालना होगा। कोड डालने के बाद आप Login With OTP पे क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आप ने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपे एक OTP आएगा जिसे की आपको एंटर करना होगा एंटर करने के बाद Verify and Proceed पे क्लिक करे।
Verify and Proceed होने के बाद एकअलग पेज खुल जायगा इस पेज पे आप को अपनी जानकारी देनी होगी जैसे आप अकेले हो या ग्रुप में। और आप को किसी एक स्लॉट पे क्लिक करना होगा जो की 8:00 AM -12:00 AM और 01:00 – 05:00 PM
एंट्री फीस
Adult 80 रु. प्रति टिकट
Child (जिनकी height 3-5 ft. है ) 40 रु. प्रति टिकट
अपनी जानकारी देने के बाद आप को continue पे क्लिक करना है।
Continue पे क्लिक करने के बाद आप को इस पेज पे अपनी जानकारी देनी होगी जैसे आप का नाम ,जेंडर और उम्र।
Continue पे क्लिक करने के बाद आप की सारी जानकारी का एक Summary बन जायगा आप इस जानकारी में कुछ ऐड भी कर सकते हो इस के लिए आप को Make Change पे क्लिक करना होगा और यदि नहीं तो Make payment पे क्लिक कर के आगे की process Continue कर सकते हो।
Make Payment पे क्लिक करने के बाद आप इस प्रकार का पेज खुल जाएगा आप चाहे तो Credit card, Debit card, Net Banking या Upi से Payment कर सकते है पेमेंट होने के बाद आप अपना टिकट डाउनलोड कर सकते हो।